
पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल थे। ये मुठभेड़ बुधवार दोपहर से चल रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन वो नहीं माने और फायरिंग करते रहे। जिसके बाद सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।अभी भी एक से दो आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।
Major success for security forces in Pulwama, two terrorists killed in encounter