
तहसील में ही नहीं लिया जा रहा डीसी के आदेशों को गंभीर
जालन्धर (लखबीर)
जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाता आ रहा है। इसके साथ ही डीसी जालन्धर घनशाम थौरी ने सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग भी कम दी है तथा इसके साथ ही सरकारी मुलाजिमों को कोरोना वैक्सीन लगाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। चाहे इस ओर बहुत सारे सरकारी मुलाजिमों ने कोई ध्यान नहीं दिया है तथा डीसी साहिब के आदेशों की शरेआम उलंघना की जा रही है, वहीं सब रजिस्ट्रार दफ्तर-2 के आरसी गुरचरण सिंह ने पहलकदमी करते हुए दोनों सब रजिस्ट्रार दफ्तरों के मुलाजिमों से सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लेकर मिसाल कायम की है। गुरचरण सिंह के अलावा अभी तक दोनों सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में अभी तक किसी भी मुलाजिम ने वैक्सीन लगाना तो क्या सोचना भी मुनासिब नहीं समझा है। आरसी गुरचरण सिंह की इस पहलकदमी की सब ओर तारीफ की जा रही है। बतादें कि सब रजिस्ट्रार दफ्तर डीसी साहिब के दफ्तर से कुछ ही कदमों की दूरी है पर अगर देखा जाए तो गुरचरण सिंह के आलावा किसी भी मुलाजिम ने डीसी साहिब के आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया है, जहां तक कि बहुत सारे सीनियर अधिकारियों को भी डीसी के कोरोना प्रति आदेशों की कोई परवाह नज़र नहीं आ रही है।